राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
रॉयल प्रीमियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन ।
हाउसिंग बोर्ड समस्तीपुर के मैदान में रॉयल प्रीमियर क्रिकेट लीग द्वारा जिला स्तरीय ड्यूज बॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन यादव सेना समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष अट्टा यादव द्वारा फीता काट कर किया गया ।
जिलाध्यक्ष अट्टा यादव ने सभी खिलाड़ियों के हौंसला को उनसे 02-04 शब्द अपनी बातें उनके समक्ष रख के उनलोगों का हौसला बुलंद किया । साथ ही उन्होने रॉयल प्रीमियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के अध्यक्ष नीतीश यादव उर्फ निक्की का भी धन्यवाद ज्ञापन किया तथा युवाओं को क्रिकेट में सुनहरे अवसर पे अपनी प्रतिभा को दिखाने का काम करने को कहा।
मौके पर लीग के कमिटी सदस्य राकेश कुमार, अजय कुमार, जय प्रकाश समेत यादव सेना के सती यादव , कुंदन यादव, मुकेश यादव , नन्दन यादव इत्यादि सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।