अपराध के खबरें

राष्ट्रीय बालिका दिवस का बालिकाओं ने लगाई दौड़ बेटी नहीं तो सृष्टि नहीं


                                अंकित कुमार
 जीरादेई/सिवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के जयप्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के परिसर में नेहरू युवा केन्द्र सिवान व पंचशील के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दौड़ का आयोजन कर बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के बढ़ावा पर जोर दिया गया ।नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम प्रभारी ईश्वर देव यादव ने कहा कि बालिका नही तो सृष्टि नहीं ।उन्होंने कहा कि बेटी के प्रति सामाजिक नजरिया में बदलाव की अहम आवश्यकता है ।जिला समन्वयक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में बेटी ,बेटा से कम नहीं है ।पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि नारा व अभियान जो हो पर सच्चाई यह है कि बढ़ती दहेज ही बेटी के प्रति उदासीनता की मुख्य कारण है। छात्रा मुस्कान कुमारी ने कहा कि समाज का दायित्व बनता है कि बालिका का सुरक्षा प्रदान करें ।उन्होंने कहा कि बालिकाओं का चीरहरण सामाजिक कलंक है जिसे बहसी समाज के उदण्डों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । इस मौके पर एनवाईवी क्रमशः रविरंजन सिंह , जयप्रकाश यादव, लोकेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार साह, पप्पू कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार , अमित कुमार ,गगन कुमार , राम प्रवेश कुमार , वरीय शिक्षक वृजकिशोर यादव शिक्षिका वंदना सिन्हा ,अर्चना सिन्हा घनश्याम सिन्हा, अंगद प्रसाद, विकेश सिंह,दिग्विजय सिंह, रामप्रवेश यादव आदि उपस्थित थे। अंकित कुमार की रिपोर्टिंग को राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live