अमित कुमार यादव
पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के जीएमडी कॉलेज मोहनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के पत्रांक 32/1/Nss / DTE/2019 संख्या के आलोक में फिट इंडिया cyclathon कार्यक्रम 11:00 बजे पूर्वाहन से महाविद्यालय प्रांगण से साइकिल रैली निकाला जाएगा। साइकिल रैली में सभी ग्रामीण शिक्षाविदों, पर्यावरण विदों जनप्रतिनिधियों शिक्षक कर्मचारी व स्वयं सेवकों को उपस्थित होना अनिवार्य बताया है। समस्तीपुर से राजेेश कुमार वर्मा द्वारा
सम्प्रेषित ।