अपराध के खबरें

जेल DIG बने रविंद्र कुमार चौधरी, 4 जेल सुपरिटेंडेंट का हुआ स्थानांतरण


उज्जवल कुमार

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।जेल DIG बने रविंद्र कुमार चौधरी, 4 जेल सुपरिटेंडेंट का हुआ स्थानांतरण।
 इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां रविंद्र कुमार चौधरी को जेल DIG बनाया गया है । गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक मोतिहारी सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक रविंद्र कुमार चौधरी को कारा सुधार का नया उप महानिरीक्षक बनाया गया है । हाजीपुर जेल शूटआउट के बाद निलंबित जेल सुपरिटेंडेंट के बाद नए जेल अधीक्षकों की भी तैनाती की है ।
हाजीपुर जेल में सोना लूटकांड के सरगना मनीष तेलिया के मर्डर के बाद भभुआ जेल अधीक्षक शिवमंगल प्रसाद दाउदनगर उपकारा के अधीक्षक बिपिन कुमार सिंह को हाजीपुर जेल का नया सुपरिटेंडेंट बनाया गया है ।
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे उपकारा के अधीक्षक विधु कुमार और सुरेश चौधरी ट्रांसफर किया गया है।विधु कुमार को मोतिहारी सेन्ट्रल जेल का नया सुपरिटेडेंट और सुरेश चौधरी को सहरसा जेल का सुपरिटेंडेंट बनाया गया है । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live