अमित कुमार यादव
पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी के जी०एम०आर०डी० कॉलेज मोहनपुर एन०एस०एस० स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में "FIT INDIA BANNER" तख्ती, नारों के माध्यम से "FIT INDIA CYCLATHON" रैली निकाला और साइकिल रैली को प्रभारी प्रधानाचार्य व सीनेट सदस्य प्रो० रामागर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया । रैली महाविद्यालय से निकलकर पोखर टोला , हॉस्पिटल , सुंदरनगर टोला,बघरा टोला, पटेल चौक होते हुए महाविद्यालय प्रांगण पहुंचा। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो० रामागर प्रसाद व संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० लक्ष्मण यादव ने किया। स्वयंसेवकों, छात्रो व ग्रामीणों को फिट इंडिया कार्यक्रमों के बारे में डॉ० संतोष कुमार ने प्रत्येक नागरिकों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने की पहल की बात की और सभी नागरिकों तक संदेश पहुंचाया की कैसे फिट रहा जाए, साइकिल का प्रयोग स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक इत्यादि बिंदुओं पर विचार रखें। अन्य शिक्षकों प्रो० दिनेश प्रसाद' डॉ० सूर्य प्रताप, शिक्षकेत्तर कर्मचारीयो रत्नेश कुमार सिंह, रामदयाल राय,दीनानाथ साहू ,युगल किशोर राय इत्यादि ने भी अपने-अपने विचार रखे । मौके पर छात्र निखिल, दिगविजय,पिंटू,उदय,अजय, रविंदर ,गुड्डू,सुजाता, नेहा,अमन,राहुल,सोनू,अनामिका क्या दिन इत्यादि ने साइकिल से चलने व अन्य लोगो को प्रदूषण मुक्त वाहन से चलने का प्रण लिया। अध्यक्षीय संबोधन में प्रो०रामगर प्रसाद रैली,नारो एवं अभिव्यक्तियो के संदर्भ में स्वयंसेवकों को बधाई दिया और जीवन में फिट रहने, प्रदूषण मुक्त रहने, स्वस्थ रहने के टिप्सों के बारे में विस्तार से बताया। अमित कुमार यादव की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।