अपराध के खबरें

JNU प्रकरण को लेकर बिहार में लेफ्ट के द्वारा प्रदर्शन


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
जेएनयू में नकाबपोश आरएसएस एवं एबीवीपी के गुण्डों द्वारा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के ऊपर जानलेवा हमला के खिलाफ समस्तीपुर में एसएसआई, डीवाईएफआई ,आईसा एवं इनौस द्वारा प्रतिरोध मार्च निकालकर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।
   सभी संगठनों ने अपने जिला कार्यालय से छात्र-युवाओं का जुलुस जेएनयू में गुण्डागर्दी करने वालों को जेल के अंदर बंद करो, गुण्डा गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा करो, आरएसएस एवं एबीवीपी की गुण्डा-गर्दी पर रोक लगाओ, एनआरसी-सीएए वापस लो,छात्रों की सुरक्षा देना होगा, गृहमंत्री मुर्दाबाद आदि नारें लगाते हुए ओवर ब्रीज पहुॅचा एवं गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।
   मौके पर एक सभा हुई।जिसकी अध्यक्षता एसएफआई के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार, डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष भोला राय एवं आईसा के सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से की।
सभा को संबोधित करते हुए डीवाईएफआई के जिलामंत्री महेश कुमार ने कहा कि जेएनयू में आरएसएस एवं एबीवीपी के गुण्डें द्वारा पुलिस की मौजूदगी में हमला कराने का काम भाजपा सरकार द्वारा किया गया है।कातिलाना हमला कराकर जेएनयू को बर्बाद करने की मंशा कभी सफल नहीं होगी।जनतंत्र एवं जनतांत्रिक अधिकरों की लड़ाई रूकने वाली नहीं है।
   दिल्ली विश्वविद्यालय एसएफआई के नेता मयंक आजाद ने कहा कि सरकार देश में काला कानून जनता के ऊपर थोप रही जिसका प्रतिकार पूरे देश का छात्र-युवा करेगा।
सभा को एसएफआई के जिलामंत्री संतोष कुमार, आईसी की जाह्वी आदि ने जुल्म के खिलाफ एकजुट होने तथा जेएनयू के हमलावरों को गिरफ्तार करने तथा सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा की मांग की।.इस मौके पर सीटू के रघुनाथ राय, अनुपम कुमार, डीवाईएफआई के संजय कुमार, कृष्णमूर्ति, अनिल कुमार राय, राम कुमार आदि उपस्थित थे। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live