अपराध के खबरें

NRC, CAA तथा NPR के खिलाफ ताजपुर के शाहीन बाग में चौथे दिन भी जारी "सत्याग्रह " को सम्बोधित राजद विधायक ने किया



राजेश कुमार वर्मा

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । NRC, CAA तथा NPR के खिलाफ ताजपुर के शाहीन बाग में चौथे दिन भी जारी "सत्याग्रह " को सम्बोधित करते हुए समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा नागरिकता संशोधन कानून अलोकतांत्रिक , असंवैधानिक तथा विभाजनकारी है । इससे संविधान का अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन होता है । संसद से सीएबी पारित होने और एनआरसी को पूरे देश में लागू करने की सरकार की घोषणा से भारत के धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणतंत्र को खतरा पैदा हो गया है l यह असंवैधानिक है' l 'भारत के संविधान में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि देश को धर्म के आधार पर विभाजित नहीं किया जा सकता.' l पूरे विश्व में इस कानून के कारण भारत की छवि खराब हो रही है l यह कानून न सिर्फ संविधान की मंशा के खिलाफ है, बल्कि इससे पूरे मुल्क की एकता को खतरा पैदा हो गया है l जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों को दरकिनार कर लाया गया सीएए सरकार की हिटलरशाही रवैये का परिचायक है और उसके निशाने पर खास समुदाय के लोग है। यह कानून देश के संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है l यह अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करता है, जो भारत में समान नागरिकता का हक देता है। हम आज के इस "सत्याग्रह " के माध्यम से सरकार से विभाजनकारी कानून सीएए को वापस लेने और एनसीआर एवं एनपीआर को रद्द करने की मांग करते है l कार्यक्रम को मशहूर शायर सुफियान प्रतापगढ़ी , मशहूर शायर नज्मे हसन प्रतापगढ़ी , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, मोo आफो, माले नेता राजू राय, मो० आफताब अहमद उर्फ हीरा, मोo इकबाल, मोo निसार अहमद , मोo अहमद रजा उर्फ मिन्टू मुखिया , मोo एहसानुल हक चुन्ने, जयलाल राय, दानिश अंजार, नुरूज्जोहा अाफो, हाजी फ़िरदौस, इकबाल अहमद जाफरी,अजमत तबस्सुम, हाजी मुराद,मनव्वर साहब,वसी अहमद,अफकार अहमद , युसुफ साहब, हेदयात करीम, अब्दुल कैयुम, दिलदार हुसैन, नाजमी साहब, एहसान सदरी , जावेद सदरी, सेराज भाई, अब्दुल बरिक, मोo नेमत, मोo तौसिफ, अरविन्द शर्मा , संजय नायक , मोo सरफू , विनोद पासवान , मोo अब्दुल खालिक, मोo महफूज आलम सोनू सहित 5,000 से अधिक सत्याग्रही मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live