अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिले में हर साल की भांति इस बार भी युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जी की जयंती) पर सभी स्कूल कॉलेज निजी संस्थान और सरकारी संतानों पर भी धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी को छात्रों के बीच रखा गया और उनके आदर्शो पर चलने की सलाह दी गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आहूत दो दिवसीय "चेतना शीत शिविर" का आज उत्तर बिहार प्रांत प्रचारक आदरणीय रामकुमार जी के बौद्धिक के साथ समापन हुआ।बाद में उनके द्वारा परिसर में यादगार स्वरूप एक पौधा का भी रोपण किया गया।
प्रो0 अमरेंद्र कुमार भी शामिल हुए और गौरवान्वित हुए इस कार्यक्रम में शामिल होकर। +2 बथुआ बुज़ुर्ग उच्चविद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के साथ ही पुष्पांजलि अर्पित कर युवा दिवस हर्षोल्लोल्लास मय वातावरण में मनाया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।