समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर शहर के गोला रोड में मंगलवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक मार्बल व्यवसायी के कर्मी से हथियार के बल पर तीन लाख रुपये लूट लिया। इस दौरान विरोध करने पर पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद हवाई फ़ायरिंग करते हुए भाग निकले।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम गोला रोड स्थित शिवशक्ति स्टोर मार्बल दुकान के कर्मी ललन और रंजीत दुकान बंद कर बाइक से दुकान के संचालक रितेश अग्रवाल के घर उसे रूपये पहुँचाने जा रहे थे। इसी बीच गोला रोड स्थित यूके बैंक के निकट एक बाइक दो हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल के बल पर तीन लाख रूपये से दुकान बंद करने के बाद एक बैग में रुपया बैग छिन लिया। इस दौरान हवाई फ़ायरिंग भी की। इस बाबत पीडि़त कर्मी ललन के आवेदन पर दो अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।