अपराध के खबरें

नागरिकता कानून वापसी की मांग पर 03 मार्च को संसद भवन घेराव करेगा भाकपा माले


एक इंच भी पीछे नहीं हटने वाली सरकार हजार किलोमीटर दूर से ही हिल गई - सुरेन्द्र

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 फरवरी, 20 ) । नागरिकता काला कानून वापस लेने की मांग पर एक भी इंच पीछे नहीं हटने की बात करने वाली मोदी- शाह की सरकार भाकपा माले विधायकों द्वारा लाये गये प्रस्ताव को अन्य सभी विरोधी दलों के विधायकों के सहयोग से विधानसभा में पारित होने पर हजार किलोमीटर दूर दिल्ली में हिल गई. ये उद्गार बुधवार को आंदोलनकारियों के बीच आंदोलन की जीत की खुशी में लड्डू बांटते हुए भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने व्यक्त की । मौके पर मो० सगीर, मनोज शर्मा, मनोज कुमार, मो० मेराज आलम, शहनवाज असगर, नाथों साह, गंगा प्रसाद पासवान, मो० फरमान समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
  मौके सुरेन्द्र ने कहा कि बिहार में एनआरसी एवं एनपीआर नहीं लागू करने का प्रस्ताव पारित होना बिहार समेत देश में जारी आंदोलन की जीत है. उन्होंने कहा कि जबतक नागरिकता कानून का पूरा पैकेज वापस नहीं होता है, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने नागरिकता कानून वापसी की मांग पर 03 मार्च को संसद भवन घेराव में चलने की जिलेवासी से अपील की । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live