अपराध के खबरें

सिपाही अभ्यर्थी पर फायरिंग करने वाले मुमताज गिरोह के 05 हाइवे लुटेरे को पुलिस ने हथियार समेत किया गिरफ्तार

आसीफ़ रजा

 मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मुजफ्फरपुर जिले के पारु, देवरिया कथैया और आसपास के इलाकों में ताबड़तोड़ कई लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले मुमताज गिरोह के 05 शातिर लुटेरों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधियों ने लगभग आधा दर्जन लूट के मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है । जिसमें मुख्य रूप से 12 जनवरी की रात लूट के दौरान महिला सिपाही अभ्यर्थी को गोली मारने की घटना भी प्रमुख रूप से शामिल है। गिरफ्तार सभी शा’तिर अपराधियों के खिलाफ पारु, कथैया और देवरिया में लूट, छिनतई, डकैती और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है। पुलिस टीम गिर’शफ्तार अपराधियों से पूछताछ, स्वीकारोक्ति बयान और जिले के अन्य थानों से संपर्क साध कर इनके आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरैया राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सरैया थाना क्षेत्र के विशुनपुर सरैया स्थित गंडक कॉलोनी में घेराबंदी कर की गई । छापेमारी के दौरान 05 शातिर हाईवे लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान अन्य अपराधकर्मी फरार होने में सफल रहे। पुलिस टीम ने मौके से 03 मोटरसाइकिल, 03 देशी कट्टा, 315 बोर के 6 राउंड जिन्दा कारतूस, 12 बोर के 02 जिन्दा कारतूस और 09 मोबाइल बरामद किया गया । पकडे़ गए अपराधियों की पहचान विशुनपुर शेरा निवासी रौशन कुमार उर्फ़ चाइनीज, मो. सनाउल, देवरिया बलिया के मो. इबराज, देवरिया कोठी मेहंदीगंज के दीपक कुमार और देवरिया बलिया के अभिषेक कुमार (सभी देवरिया थाना क्षेत्र निवासी) के रूप में की गई है। पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लूट के 05 बाइक, 01 आल्टो कार, दो लैपटॉप, 01 गुप्ती जप्त की गई है।एसएसपी ने बताया की गिरफ्तार अपराधियों के बयान से कई लूट कांडों का खुलासा हुआ है, साथ ही इनके बयान के आधार पर कई अन्य कांडों का खुलासा होने की संभावना है। अपराधियों ने अपने फरार साथियों के नाम ठिकाने बताये हैं, अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान और बरामद मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पुलिस टीम इनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।डीएसपी पश्चिमी और एसडीपीओ सरैया के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान देवरिया थानाध्यक्ष संजय स्वरुप, कथैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पारु थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी, कथैया थाना के पुअनि संतोष कुमार और कथैया, पारु और देवरिया की सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी। मालूम हो की रविवार 12 जनवरी की देर रात मुजफ्फरपुर- देवरिया मुख्य मार्ग पर टरवां – मझौलिया गांव के पास सिपाही भर्ती की परीक्षा देकर घर लौट रहे साहेबगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत के मधुरापुर गांव निवासी शिक्षक राजू कुमार और उनकी भतीजी कविता पर सशस्त्र अपराधियों ने बाइक लूटने की नीयत से फायरिंग कर दी थी, जो कविता के दाहिने हाथ में लगी थी, जिसमे वह घायल हो गई थी। आसीफ़ रजा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live