समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंडान्तर्गत धुरलख पंचायत के साजनपुर गॉव मे विकासशील इन्सान पार्टी की बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता वारिसनगर विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने की। उक्त बैठक में आगामी 06 मार्च को पटना में अमर शहीद जुब्बा सहनी शहादत दिवस पर विकासशील इन्सान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के नेतृत्व मे होने वाले मोटरसाइकिल जुलूस को सफल बनाने के लिए अपील किया गया । मौके पर नन्हु सहनी, महेन्द्र सहनी, पंचायत अध्यक्ष ललित सहनी, उपेन्द्र सहनी अनिल सहनी, रामबालक सहनी, अजय कुमार, उदय राय, सहित कई लोग मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।