"बेरोजगारी हटाओं यात्रा " के तहत पटोरी स्टेडियम में एक जनसभा की तैयारी को लेकर जिला राजद ने किया बैठक आयोजित
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 फरवरी, 20 ) । समस्तीपुर शहर के कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में जिला राजद की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई । अध्यक्षता व संचालन जिला राजद अध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने की । कार्यक्रम के प्रारम्भ में पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय तथा युवा राजद जिलाध्यक्ष अमरेश राय ने माला, पाग, चादर, पुस्तक, बुके व मोमेंटो देकर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी का स्वागत/अभिनन्दन किया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने कहा कि अगामी 05 मार्च 2020 को नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी "बेरोजगारी हटाओं यात्रा " के तहत पटोरी स्टेडियम में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे । जनसभा में करीब 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे । उन्होंने कार्यकर्ताओ से 05 मार्च के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसम्पर्क अभियान चलाने, नुक्कड़ सभाएं करने , प्रखंडों में बैठकें करने की अपील की । उन्होने कहा कि बूथ कमिटियों को और शशक्त बनया जाएगा । जनसमस्याओं को सूचीबद्ध करके आंदोलनो की शंखनाद की जाएगी । उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी सरकार – गरीब विरोधी, मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी तथा जनविरोधी है ।मोदी सरकार पूर्णतः फेल है।
मोदी सरकार के लगभग 06 वर्ष के कार्यकाल में अबतक 40 हजार से अधिक किसानो ने आत्महत्या की है। शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार नहीं मिल रहा है l मोदी सरकार नफरत व घृणा की राजनीति कर रही है । केंद्रीय जाँच एजेंसियो का दुरूपयोग कर रही है।
इतिहास कभी मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। कहा कि बिहार सरकार आज जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों को पोखर के भिंडा से जो उजारना चाहती है हम उसका मिलकर मुकाबला करेंगे। जब तक गरीबों को वैकल्पिक 10 डिसमिल जमीन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान की व्यवस्था नहीं किया जाता है उसे उजाड़ने नहीं देंगे। राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव के द्वारा कल बिहार विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया गया फलतः बिहार सरकार को NRC के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने को मजबूर होना पड़ा । उन्होंने कहा कि यह समाजिक सदभाव व गंगा-यमुनी तहजीब की जीत है । इस पुनीत पहल के लिए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव को बधाई दिया तथा आभार प्रकट किया । अपने सम्बोधन में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून जनविरोधी व अलोकतांत्रिक है । देश एवं बिहार के सभी किसान ,मजदूर, छात्र एवं नौजवान मिलकर इस लड़ाई को जीतेंगे। मोदी सरकार हमारी एकता को तोड़ना चाहती है। हम इसे टूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, बिहार के कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है। हम उन सबों की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे। केंद्र की मोदी सरकार बीएसएनल बेच रही है, रेल बेच रही है । उसके कर्मचारी सड़क पर संघर्ष कर रही है इन खामियों को छिपाने के लिए NRC, CAA, NPR लाकर हमारी एकता को तोड़ना चाहती है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए युवा जिलाध्यक्ष अमरेश राय ने कहा कि सूबे बिहार में कानून व्यवस्था पूर्णतः चौपट है l अपराध का ग्राफ बेहद तेजी से बढ़ रहा है । अपराध पर काबू पाने में नीतीश सरकार विफल साबित हो रही है । बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, वरीय नेता मुनेश्वर सिंह, चन्द्रिका प्रसाद सिंह, रामवरन महतो, दिनेश्वर राय, प्रेम प्रकाश शर्मा, ललन यादव, विपीन सहनी, सत्यविन्द पासवान, जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, कार्यालय सचिव रोशन यादव, युवा जिलाध्यक्ष अमरेश राय, उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव, रामविनोद पासवान, गंगा यादव, सुंदेश्वर राय, रत्नेश्वर सिंह, सदानंद झा, नन्द किशोर महतो, मोo कलाम खान, प्रदीप पासवान, लालबाबू महतो, मोo नसीम अब्दुल्लाह, अरुण राय, रामकलेवर ठाकुर, मनोज राय, प्रमोद राय, लक्ष्मी कांत निराला, प्रोफेसर लक्ष्मी यादव, प्रोफेसर विजय यादव, रविन्द्र कुमार रवि, संतोष सिंह, उमाशंकर यादव, विजय कुशवाहा, जयशंकर राय, अरविन्द शर्मा, कर्पूरी ठाकुर, विश्वनाथ राम, राजेन्द्र राम, दिनेश चौधरी, अखिलेश सिंह, अजित यादव, अमरजीत चौधरी, मोo नजरे आलम सिद्दकी, अरविन्द पटेल, महेश राय, मोo नसीम, बबलू राही, राजू यादव, अंकित राज, रामकुमार यादव, अभिषेक यादव, राजकुमार यादव, ओमप्रकाश यादव आदि ने भी सम्बोधित किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।