अपराध के खबरें

मंडल कारा में आयोजित 07 दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अनुमंडलीय मंडल कारा में आयोजित 07 दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन । मंडल कारा दलसिंह सराय, समस्तीपुर में पुरुष बंदियों के बीच आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में आशा सेवा संस्थान के सहयोग के द्वारा आयोजित  Prison Smart Course  अंतर्गत 07 दिवसीय योग शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया ।यह शिविर 03 फरवरी,2020 से 10 फरवरी, 2020 तक चला । जिसके अंतर्गत योग गुरु नारायण जी पांडेय के द्वारा स्वांंस की क्रिया एवं विभिन्न तरह के प्राणायाम कराये गये ।जिससे बंदियों में क्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ी और मानसिक बदलाव भी देखने को मिला। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा , जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने भाग  लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल कारा की अधीक्षक श्रीमती ज्ञानिता गौरव ने किया।संचालन अमित कुमार वर्मा ने किया।। सभी बंदियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा को योगा कार्यक्रम में सहयोग के लिए उपकारा अधीक्षक श्रीमती स्नेहलता द्वारा सम्मानित किया गया।आगत  अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन उपाधीक्षक निर्मल कुमार ने किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live