सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षकों का हड़ताल आज 08वें दिन भी जोरदार ढंग से विरोध प्रदर्शन जारी रहा।जहां इस धरना प्रदर्शन में आयोजित इस मंच का संचालन शिक्षक प्रेमकिशोर पांडेय ने किया और उन्होंने कहां कि समान काम का सामान वेतन हमारा हम सभी का एक संवैधानिक अधिकार है।जहां इसे हर हाल में बिहार सरकार को देना होगा लागू करना होगा। वही मौके पर मौजूद शिक्षक हरिकांत सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की बेचैनी को देख कर ऐसा लगता है कि हड़ताल का असर और भी ज्यादा अब शुरू हो चुका हैं जिसका असर इंटर की कापियों के मुलयांकन को लेकर सरकार की बेचैनी साफ देखी जा सकती है।इस मौके पर शिक्षक हरिकांत सिंह, प्रेमकिशोर पांडेय, बबिता सिंह, मिथिलेश प्रसाद, जुनैद अली, मो बेलाल, अजित कुमार यादव, अमानुल्लाह अंसारी, यास्मीन रिजवान, रंजू कुमारी इत्यादि सभी गणमान्य शिक्षक उपस्थित थे। राजीव रंजन प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।