अपराध के खबरें

धूमधाम के साथ मनाया गया ए बी आर पब्लिक स्कूल का 09 वीं वर्षगांठ


रंजीत कुमार 
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के रुपौली खुर्द स्थित ए बी आर पब्लिक स्कूल की 09 वीं वर्षगांठ विद्यालय के डायरेक्टर लक्ष्मी राय के नेतृत्व में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन ए बी आर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल संजय झा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभूतिपुर विधानसभा के माननीय विधायक रामबालक सिंह एवं विशिष्ट अतिथि मिथिला दुग्ध समिति के अध्यक्ष सह लोहागिर पंचायत के मुखिया उमेश राय एवं बी आर एन के एस कॉलेज कल्याणपुर के पूर्व प्राचार्य गणेश प्रसाद यादव थे। आगत अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।वहीं वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। वह विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गान से लेकर कई अन्य मनमोहक झांकियां एवं नृत्य प्रस्तुत की गई। मौके पर चैता दक्षिणी के पूर्व मुखिया सकलदीप राय, अमर सिंह, कल्याणपुर उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया राम नारायण राय सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक मौजूद थे। रंजीत कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live