अपराध के खबरें

जहरीली पालक का साग खाने से एक ही परिवार से 09 लोग हुए पागल


अमित कुमार यादव

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 फरवरी, 20 ) । समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो पंचायत के चांदपुरा गांव में पालक का साग खाने से 9 लोगों का दिमाग भ्रष्ट हो गया है । स्थानीय लोगों का कहना है कि नाथो सदा हाट से पालक का साग लेकर घर आया जलेश्वरी देवी ने उसे पानी से धो कर साग को फ्राई किया। फिर पूरे परिवार मिलकर उसे खाया । खाने के बाद नाथो सदा, बिजली सदा, जलेश्वरी देवी, सुमन कुमारी ,करण कुमार, रवीना कुमारी , ननकी देवी , इत्यादि पागलपन का हरकत शुरू कर दिया । बताया जाता है कि कोई रात भर खेत खलिहान भर्मण किया तो कोई एक दूसरे को दाती काटने का कोशिश किया तो कोई दूसरे का घर उजाड़ने का कोशिश किया तो कोई अपने आप गिरते उठते रहा ये लक्षण रात 9:00 बजे से सुबह तक देखा गया है। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एंबुलेंस बुलाकर अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी भेज दिया गया है। डॉक्टरो द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर सदर अस्पताल समस्तीपुर भेंज दिया गया हैं। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live