24वीं ईस्टजोन नेशनल बालक और बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप 29 फरवरी से 03 मार्च 2020 तक बिहार के सारण जिला में आयोजित किया जाएगा
सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 फरवरी,20 ) । 24वीं ईस्टजोन नेशनल बालक और बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप दिनांक 29 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक बिहार के सारण जिले बनियापुर बड़ा लौवा अवस्थित संत जलेश्वर एकेडमी में आयोजित होगा।जहां इस हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया से सहमति पत्र मिलने के बाद बिहार और सारण जिला हैंडबॉल संघ की एक बैठक मशरक के बहरौली में आयोजित की गई जहां इस आयोजित बैठक में बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन विधानपार्षद इंजीनियर सचिदानन्द राय एवं बिहार हैंडबॉल के महासचिव सह हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने मौके पर मिडिया को बताया कि हमारे बिहार राज्य को आवंटित हुए इस प्रतियोगिता की मेजबानी बिहार के सारण जिले को को दी गई है।और सारण हैंडबॉल ने इस आयोजित प्रतियोगिता में जिला के सुसज्जित विद्यालय संत जलेश्वर एकेडमी में कराने का प्रस्ताव फेडरेशन को भेजा था जिसकी स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान कर दी गई है।आपकों बता दें कि इस आयोजित प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, बंगाल, उड़ीसा, असम, मणिपुर सहित 09 राज्यों से बालक और बालिका हैंडबॉल टीमें भाग लेगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।