समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर शहर के काशीपुर मुहल्ले में संचालित सरकारी कम्प्यूटर शिक्षा केन्द्र, एस० एन० पी कम्प्यूटर के संचालक निदेशक नवीन कर्ण के द्वारा एक छात्र मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर के० वाई० पी० पास पूर्ववर्ती छात्र - छात्राओं के बीच प्रमाणपत्र वितरण किया गया । मौके पर केन्द्र के निदेशक नवीन कुमार के शादी की सालगिरह के अवसर पर छात्राओं ने दोनों दम्पति के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया । इसके साथ ही दम्पति की खुशहाल जीवन की कामना की। उक्त अवसर सांस्कृतिक गायन कुमारी काजल, कोमल, अंजली ने सामूहिक रूप से स्वागत गान से उपस्थित छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्षकों का स्वागत किया। मौके पर महबूब प्रवीण ने साक्षरता के बढ़ावा देते हुए कम्प्यूटर का प्रोजेक्ट स्वंय बनाने का प्रयास करते हुऐ निदेशक को समर्पित किया। मौके पर निदेशक नवीन कर्ण के साथ ही मिसेज नवीन कर्ण के अलावे खूशबू, नसीम, हूमा, याशमीन, रुख्सार इत्यादि शिक्षक के साथ ही नये सत्र के छात्र छात्राओं के साथ ही पुर्ववर्ती सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।