पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 फरवरी,20 ) । बिहार भाजपा विदेश संपर्क विभाग के सदस्य मनोनीत हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी ओम कुमार सिंह समर्थकों में खासा उत्साह बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू भाजपा नेता रूपेश कुमार पाठक वरुण कुमार सिंह संजय प्रताप सिंह अरनव मीडियन इंटरटेनमेंट के प्रमुख अनूप नारायण सिंह अलावलपुर के संजय सिंह राजेश कुमार सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह बिहारी भैया नितीश कछवा करणी सेना के अभिषेक कुमार कुमार अभिषेक बीके सिंह करणी सेना के अजय सिंह धनवंत सिंह राठौर समेत कई लोगों ने दी है बधाई. राज्य के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल विधायक नीरज कुमार बबलू विधान पार्षद नूतन सिंह ने भी ओम कुमार सिंह को भाजपा विदेश संपर्क विभाग राज्य कमेटी का सदस्य मनोनीत होने पर बधाई दी है सर्वविदित है कि सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने अनूठे कार्यों के कारण ओम कुमार सिंह इन दिनों चर्चा में है. सोनपुर मेला बचाओ अभियान समिति के प्रमुख ओम कुमार सिंह विगत ढाई दशकों से सक्रिय राजनीति में हैं सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में उन्होंने यूथ कमेटी बना रखी है भाजपा की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाने में इन दिनों लगे हुए है,सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा भी जोरों पर है. भाजपा विदेश संपर्क विभाग के राज्य कमेटी का सदस्य मनोनीत होने पर श्री सिंह ने कहा कि वह इसके लिए इस प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष भाई अनिल दत्त सिंह और संजय प्रताप सिंह के प्रति आभारी है। संगठन से जुड़े साधना सिंह कुमार प्रभंजन ने भी ओम कुमार सिंह को बधाई दी है । अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।