अपराध के खबरें

नियोजित शिक्षर्कों का हड़ताल 10वें दिन भी जारी, अपनी माँग पर अड़े शिक्षक

    
राजेश कुमार वर्मा 

 ताजपुर/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 फरवरी,20 ) । स्थानीय बी० आर० सी० ताजपुर पर नियोजित शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन  दसवे दिन भी जारी रहा। इसकी अध्यक्षता, बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति अंचल इकाई ताजपुर के अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा, एवं संचालन नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के मो० शब्बीर आलम ने किया। सभा को सबोधित करते हुए नेताद्वय ने कहा कि नियोजित शिक्षक इस बार कोई समझौता करने वाले नहीं, हमारी एक ही मुख्य मांग, समान काम का समान वेतन, इससे कम कुछ भी मंजूर नहीं। वहीं सभा को संबोधित करते हुए एकराम सदरी ने कहा कि बिहार के तानाशाह मुख्यमत्री और शिक्षामंत्री अब भी होश में आवें और हम नियोजित शिक्षकों को उनका बाजिव हक दें अन्यथा बिहार की सत्ता से उनकी विदाई तय है। समा को मो० तबस्सीर हुसैन, मो० ईशशाद, मो० जावेद शाहीद, कुदरत अली, राम प्रसाद राम, राजेश पाण्डेय, गणेश कुमार, मो० इफताब आलम, मो० मुन्ना, मो० हसनैन , राम सकल प्रसाद, मो० बरकत अली, जितेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, भोला प्रसाद सिंह, मनोरंजन कुमार, प्रशांत कुमार,  पुनम कुमारी, शिव कुमारी, विभा कुमारी, शकुन्तला कुमारी, रिजवाना परवीण, सनौवर खातुन, अंजु कुमारी, अलका कुमारी, सोना कुमारी आदि सैकड़ों शिक्षकोंं ने संबोधित किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live