मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 फरवरी,20 ) । मुजफ्फरपुर जिले के बिहार कैडर के एक दर्जन आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है। सभी आईएएस अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के लेवल -12 में प्रोन्नति दी गई है। जिन आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है उसमें 10 जिले के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इन जिला अधिकारियों को अपर सचिव के पद पर प्रोन्नति मिली है। इनके साथ ही दो अन्य आईएएस अफसरों को भी प्रमोशन मिला है। जिन आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है उनमें मुजफ्फरपुर डीएम आलोक रंजन घोष, सुपौल डीएम महेंद्र कुमार, किशनगंज डीएम हिमांशु शर्मा, दरभंगा डीएम त्यागराजन एस एम, मधुबनी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, पूर्णिया डीएम राहुल कुमार, रोहतास डीएम पंकज दीक्षित, पश्चिम चंपारण के डीएम नीलेश रामचंद्र, जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार, अरवल के डीएम रवि शंकर चौधरी और आईएएस अधिकारी वित्त विभाग के संयुक्त सचिव उदयन मित्र व कारा महानिरीक्षक बिहार मिथिलेश मिश्र शामिल है। सभी जिलाधिकारियों के वेतनमान में 01 जनवरी,20 से प्रोन्नति मिली है। सभी पदाधिकारी 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आसीफ रजा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।