समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 फरवरी,20 ) ।
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल व ताले बंदी के 12 वें दिन प्रखंड संसाधन केंद्र पर प्रखंड के शिक्षकों ने पहुंचकर अमरनाथ चौधरी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रदीप प्रसाद ने किया । वही संचालन अभिनीत कुमार ने किया । उन्होंने हड़ताली शिक्षकों को संवोधित करते हुए कहा की वर्तमान स्थिति और परिस्थितियां बिहार के नियोजित शिक्षक अपने को अपमानित महसूस कर रहें है और जब जब भी सरकार को अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से कहते हैं तो बदले में सरकार के द्वारा लाठी और डंडा मिलता है जिससे वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।बच्चे का पठन-पाठन पूर्णरूपेण ठप हो गया ।यह सरकार ऐसी सरकार है जिसमें शिक्षा और शिक्षक के बिना हैं सुशासन कहलाते है।हम अपने बच्चे को समानता सिखाते वह वही बच्चे आज हम से सवाल करते हैं कि समानता क्या है जो आपको संविधान ने दिया है क्या बिहार के नियोजित शिक्षकों को शिक्षकों का पूर्ण अधिकार मिलता हम कैसे उसे समझाएं सिखाएं बताएं वही विगत 12 दिनों से लगातार चल रहे धरना प्रदर्शन व हड़ताल से सरकार पूरी तरह घबरा गई है सदन के अंदर और सदन के बाहर भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है । प्रमुख विपक्षी दल जोरदार तरीके से सड़क से लेकर सदन तक नियोजित शिक्षकों के हक में आवाज उठा रही है । वही सरकार हठधर्मिता का राग अलाप रही है । उजियारपुर शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति सचिव मंडल सदस्य रामबालक राय ने कहा कि उजियारपुर के शिक्षकों को घबराने की कोई बात नहीं है हम लोग पूरी तरह से एकजुट हैं और यही हमारी ताकत व पूंजी इसी ताकतवर पूंजी से हम अपने पूर्ण वेतनमान की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचा दिया और आगे भी पहुंचाएंगे। मौके पर श्याम कुमार, पिंकी कुमारी, वीरेंद्र कुमार शर्मा, अभिनव कुमार, सूरज कुमार, रीना कुमारी, माला दीप,प्रभा कुमारी,कुमारी प्रेमलता साबिया खानम,किरण कुमारी,रेखा कुमारी, सरिता कुमारी, पूनम कुमारी, रागिनी कुमारी,भारती देवी, पूनम कुमारी, सुधा कुमारी, गायत्री कुमारी, माधुरी देवी, देवनारायण राय, सुजीत कुमार सिंह, पंकज सहनी, रमेश कुमार राम आदि ने संबोधित किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित रामबालक राय की रिपोर्टिंग ।