समस्तीपुर में एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ 2 फरवरी को सत्याग्रह स्थल पर 2 :00 बजे दिन में सभा को सम्बोधित करेंगे माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 1 फरवरी 2020 ) । अंगारघाट थाना द्वारा निर्दोश पर मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ 13 फरवरी 2020 को माले करेगा थाना का घेराव । उजियारपुर प्रखंड के विरनामा पुस्तकालय में भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं की विस्तारित बैठक की गई । प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ गांव-गांव में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया । साथ ही, समस्तीपुर में सत्याग्रह स्थल पर 2 फरवरी 2020 को 2:00 बजे दिन में भाकपा-माले महासचिव कॉ० दीपंकर भट्टाचार्य की सभा में उजियारपुर से एक हजार लोगों की भागीदारी करने का निर्णय लिया गया । पार्टी के उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अंगारघाट थाना के द्वारा निर्दोश लोगों के विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ 13 फरवरी 2020 को अंगारघाट थाना का घेराव करने का निर्णय लिया गया है ।
माले के जिला स्थायी सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि जनविरोधी नीतीश सरकार द्वारा गरीबों के घर उजारने के नोटिस दिए जाने के खिलाफ एनआरसी, सीएए वापस लेने और एनपीआर पर रोक लगाने की मांग को लेकर 25 फरवरी 2020 को बिहार विधानसभा के घेराव में हजारों की संख्या में शामिल होने का आह्वान किया | बैठक को पंचायत समिति सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, रामभरोश राय, प्रखंड कमेटी सदस्य रामप्रीत सहनी, मो० अलाउद्दीन, अमित कुमार राम, विपिन पासवान, दिलीप कुमार राय, घुरण सहनी, समीम मंसूरी के अलावे ललितेश्वर प्रसाद ललन, मो० उस्मान, मो० यासीन, कुन्दन कुमार, खुदन सहनी, उर्मिला देवी, विजय कुमार राम, हरिकांत गिरि, पंकज कुमार सहनी, वविता देवी ने संबोधित किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।