अपराध के खबरें

बिहार के 15 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित हो रही है 07 फरवरी,20 से मैथिली फिल्म लव यू दुल्हिन


अनूप नारायण सिंह

पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 फरवरी,20 ) । मैथिली फिल्मों का दौर प्रारंभ होने वाला है। श्री राम जानकी बैनर बैनर तले बनी मैथिली फिल्म लव यू दुलहिन बिहार के 15 सिनेमाघरों में एक साथ 07 फरवरी से प्रदर्शित हो रही है इस आशय की जानकारी फिल्म के निर्माता रजनीकांत पाठक और विष्णु कांत पाठक ने राजधानी पटना में श्री राम जानकी फिल्म के कार्यालय किदवईपुर मे आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी उन्होंने बताया कि मैथिली में एक समृद्ध दर्शक वर्ग होने के बावजूद फिल्मों का निर्माण नग्ण्य है ऐसे दौर में श्री राम जानकी फिल्म्स ने काफी बेहतर मनोरंजक फ़िल्म का निर्माण किया है. फिल्म में नायक के तौर पर मैथिली के सुपरस्टार गायक विकास झा नजर आएंगे जबकि उनकी ऑपोजिट हिंदी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अनुश्री होंगी दूसरे नायक के रूप में सुर संग्राम के विजेता आलोक कुमार और भोजपुरी के सुपर स्टार अदाकारा प्रतिभा पांडे फिल्म में हमें कश्यप पूजा पाठक अनिल पतंग भूमि पाल राय प्रभाकर कुमार राय समेत कई चेहरे नजर आएंगे फिल्म के निर्देशक हैं मनोज श्रीपति फिल्म के संगीतकार हैं रजनीश मिश्रा. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए रजनीकांत पाठक ने बताया कि भोजपुरी से ज्यादा सजग मैथिली के दर्शक हैं पर मिथिलांचल इलाके में धन के सिनेमाघर नहीं होने के कारण मैथिली फिल्म मिथिला अंचल के दर्शकों तक नहीं पहुंच पाती है बावजूद इसके उनकी पूरी टीम ने मिथिलांचल के सभी प्रमुख शहरों में फिल्म के प्रदर्शन के लिए दिन-रात मेहनत किया है. उन्होंने बताया कि पहली बार पटना के वीणा सिनेमा हॉल में कोई मैथिली फिल्म लग रही है उनकी फिल्म कल से वीणा सिनेमा हॉल में एक शो में दिखाई जाएगी. बेगूसराय दरभंगा मधुबनी झंझारपुर समस्तीपुर सुपौल सहरसा और खगरिया में प्रथम चरण में फिल्म लग रही है फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए फिल्म के कलाकार सिनेमाघरों में दर्शकों से कल से रूबरू भी होंगे. आयोजित प्रेस वार्ता में फिल्म के नायक विकास झा पश आलोक कुमार अमित कश्यप भूमि पाल राय प्रभाकर राय अभिनेत्री पूजा पाठक एलिट इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रमुख अमरदीप झा गौतम वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आनंद कौशल फिल्म के प्रचारक अनूप नारायण सिंह भी उपस्थित थे । अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live