सिवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज 09 फरवरी, 20 ) । सिवान जिले के सिसवन चैनपुर ओपी थाना मुबारकपुर स्थित बैक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी ग्राहक सेवा केंद्र से चौदह हजार रुपया निकाल कर एक महिला चैनपुर बजार स्थित बैक ऑफ़ इंडिया मेन शाखा में अपना पास बुक अपटुडेड कराने के लिए पहुची।और अचानक जैसे ही उस महिला ने अपने झोले से पासबूक निकालने के लिए हाथ डाला तो पता चला कि झोला निच्चे से काट लिया गया हैं। आनन-फानन में महिला मेन शाखा से रोते बिलखते हुए सीएसपी ग्राहक सेवा केंद्र पहुंची जहां महिला ने रोते हुए कहा कि एक हजार रुपया वो अपने घर से लेकर आई थी। और आगे महिला ने बताया कि मुझें पता तक नहीं इस घटनाक्रम के बारे में लेकिन यह यह घटना सीएसपी ग्राहक सेवा केंद्र और मेन शाखा के बिच में इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है।वहीं पीड़ित महिला सिसवन थाना क्षेत्र भागर गाँव के उमेश प्रसाद की पत्नी रिता देवी बताई गई है खबर लिखे जाने तक पीड़ित महिला के तरफ से चैनपुर थाना में कोई भी लिखीत शिकायत आवेदन दर्ज नहीं कराई गई है। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।