समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 फरवरी,20 ) ।
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के अंतर्गत लोहागीर के वार्ड 15 में मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली निश्चय योजना के अंतर्गत राम बाबु राय के घर से दिलीप राय के घर की ओर जाने वाली सड़क का पीसीसी निर्माण कार्य वार्ड सदस्य सह वार्ड अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार ने पूजा अर्चना कर शुरू शुभारंभ किया। इस मौके पर वार्ड सदस्य ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी थी। आपकों मालूम हो कि लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जहां मौके पर भाकपा माले नेता सह लोहागीर पंसस राम भरोस राय मुखिया उमेश राय सरपंच निरंजन कुमार वार्ड सचिव उमेश प्रसाद सिंह वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सुमन वार्ड सदस्य राम चन्द्र राय देवानंद राम लालदेव कुमार महावीर राय रघुवीर राय कन्हैया राय कैलाश राय विशुन दयाल राय रामाश्रय राय मोतीलाल राय सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित सुमन सौरभ की रिपोर्ट राजीव रंजन कुमार द्वारा सम्प्रेषित ।