अपराध के खबरें

देश के 18 करोड़ भगवान राम के वंशजो की अनदेखी केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है : डॉ० आर०के०सिंह

        

भारत सरकार व प्रदेश सरकारें भी राजपूतों के साथ सौतेला व्यवहार और अनदेखा कर रही है ।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के श्रीराम वंशज राजा राजेंद्र सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया श्री राम जन्मभूमि धाम ट्रस्ट का गठन ।                              

राजेश कुमार वर्मा 

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 फरवरी,20 ) । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ० आर० के० सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है की देश के 18 करोड़ भगवान राम के वंशजो की अनदेखी केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस देश में 18 करोड़ भगवान राम के वंशज हैं । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ धाम क्षेत्र ट्रस्ट में एक भी क्षत्रिय को प्रतिनिधित्व नहीं दिये जाने पर समाज में भारी रोष व्याप्त हो रहा है । उक्त बातें आज यहां अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर आर० के० सिंह ने कही । उन्होंने कहा कि श्रीराम वंशज राजा राजेंद्र सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने श्री राम जन्मभूमि धाम ट्रस्ट का गठन किया है । जिसमें क्षत्रियों को 50% महिलाओं को 10% व अन्य साधु संतों को प्रतिनिधित्व का प्रावधान किया गया है । उन्होंने कहा है की इस देश में 18 से 20 करोड़ भगवान श्री राम के वंशज हैं । जिनका अटूट विश्वास भगवान श्री रामचन्द्र पर है और वे वंश से नाता कभी नहीं तोड़ सकते है और ना वंश से नाता कभी टूट सकता है । भारत सरकार व प्रदेश सरकारें भी राजपूतों के साथ सौतेला व्यवहार और अनदेखा कर रही है । उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व सरकार में समाज की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जिसको लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है । अगर सरकार पुनर्विचार नहीं करती है तो सभी संगठन एकजुट होकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन की रणनीति पर अंतिम फैसला लेने के लिए विवश होगी । क्योंकि यह अयोध्या हमारे लिए जगह नहीं क्षत्रियों का धाम है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live