अपराध के खबरें

19-21 मार्च को होगा कैम्पस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल सीज़न-2 का आयोजन


राजीव रंजन कुमार

नई दिल्ली, भारत ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रतिष्ठित कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों का समाचार पत्र कैम्पस कॉर्नर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19-21 मार्च 2020 को हंसराज कॉलेज में "कैम्पस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल सीज़न-2" का आयोजन करने जा रहा है।जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित फिल्म संस्थानों के अभिनेता, निर्देशक, स्क्रिप्ट राइटर, फिल्म समीक्षक, विद्यार्थी एवं शोधार्थी भाग लेंगे।वहीं इस फिल्म फेस्टिवल शॉर्ट फिल्म कांप्टीशन के साथ ही तीन दिन का) "अभिनय एवं स्क्रिप्ट" पर वर्कशॉप, "गांधी एवं ग्लोबल सिनेमा" विषय पर नेशनल सेमिनार भी होगा। 
जहां इस फिल्म फेस्टिवल की चेयरमैन प्रो.रमा(प्राचार्या, हंसराज कॉलेज), संयोजक डॉ.महेंद्र प्रजापति(सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभाग हंसराज कॉलेज) एवं सह संयोजक अंकिता चौहान (संपादक, कैम्पस कॉर्नर) ने आज इसकी घोषणा की है।जहां इसमें देशभर के प्रतिभागी अपनी फिल्में भेजकर फिल्म कांप्टीशन में भाग ले सकते हैं।और साथ ही वर्कशॉप और सेमिनार में भी भाग ले सकते हैं।वहीं इस फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए दो मोबाईल नंबर 987197081, 9205867927 जारी किया गया है जिसके माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। विदित हो कि गत वर्ष इस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन विख्यात फिल्मकार श्री विशाल भारद्वाज, अभिनेता एवम् निर्देशक राकेश चतुर्वेदी तथा फिल्म अभिनेत्री विद्या बाग ने किया था। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live