25 फरवरी विधानसभा मार्च में जिला से 10 हजार लोग पटना कूच करेंगे- माले
14 फरवरी को खानपुर थाना एवं 15 फरवरी को अंगारघाट थाना का होगा घेराव
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 फरवरी, 20 ) । जन - गण - मन यात्रा के दौरान 19 फरवरी को स्थानीय पटेल मैदान में आहूत कन्हैया की सभा में बड़ी गोलबंदी कराने के साथ ही नागरिकता कानून के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित कराने की मांग पर 25 फरवरी को पटना चलो- पटना भरो कार्यक्रम में जिले से ट्रेन, बस, बोलेरो आदि से 10 हजार से अधिक लोग पटना कूच करेंगे। इस आशय का निर्णय शहर के विवेक- विहार मोहल्ला स्थित सुरेंद्र प्रसाद सिंह के आवास पर गत रात्रि संपन्न भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक में लिए जाने की जानकारी देते हुए, जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि इसकी तैयारी के लिए जीबी बैठक, जनसंपर्क अभियान, लाउडस्पीकर प्रचार, नुक्कड़ सभा, कोष संग्रह आदि करने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस जुल्म के खिलाफ 14 फरवरी को खानपुर थाना एवं 15 फरवरी को अंगारघाट थाना का भी घेराव किया जाएगा। फूलबाबू सिंह, सतनारायण महतो, बंदना सिंह, रामचंद्र पासवान,राम कुमार, मनीषा कुमारी, सुनील कुमार, महावीर पोद्दार,फिरोजा बेगम, मिथिलेश कुमार, राज कुमार चौधरी हरिकांत झा, प्रेमानंद सिंह समेत अन्य माले जिला कमिटी सदस्यों ने भी बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के बतौर अध्यक्ष प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि नागरिकता कानून वापस लेने की मांग पर ताजपुर एवं समस्तीपुर में जारी सत्याग्रह आंदोलन में बड़ी भागीदारी दिलाकर सफलता की मुकाम तक पहुंचाएगी। अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।