अपराध के खबरें

"ज्ञान का दंगल" पार्ट-2 प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित

फल लगाने का काम शिक्षक करते हैं और ऐसे फलदार वन को सजाने का काम संस्थान करती है : डॉ० मणि भूषण मिश्र

 राजेश कुमार वर्मा


 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । फल लगाने का काम शिक्षक करते हैं और ऐसे फलदार वन को सजाने का काम संस्थान करती है डॉक्टर मणि भूषण मिश्र आज भटगामा स्थित शिक्षा बिहार के परिसर में ज्ञान का दंगल पार्ट-2 प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० मणिभूषण मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्थान फल देने के लिए शिक्षकों का समायोजन का काम बहुत ही बेहतरीन ढंग से कर रही है जो इस ग्रामीण पृष्ठभूमि में भी काफी अच्छे रिजल्ट देते रहे हैं इस अवसर पर समारोह के उद्घाटन करता पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के क्षेत्र में ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र छात्राओं ने जबरदस्त सफलता हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । उक्त समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पीके झा प्रेम ने कहा कि हमें सिर्फ सरकारी नौकरी की ओर नहीं भाग में चाहिए बल्कि किसी भी क्षेत्र में जिसमें बच्चों की अभिरुचि हो उसी क्षेत्र का चुनाव कर आगे बढ़ने के लिए उद्धत होना चाहिए कोई भी क्षेत्र अधूरा या उपेक्षित नहीं है बशर्ते हम सफलता के मुकाम को हासिल करें इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए डॉ महेंद्र झा ने संस्थान के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को अपने रूचि के अनुसार और क्षमता के अनुसार तैयारी का सलाह दिया इस अवसर पर कई क्षेत्रों के जाने-माने व्यक्तित्व ने अपने उद्गारोओं से उपस्थित छात्र-छात्राओं के मनोबल बढ़ाने का काम किया जिसमें प्रमुख डॉक्टर शैलेंद्र प्रसाद ,अरशद हुसैन तथा फिल्मी जगत के शख्सियतों के रूप में रजनीकांत पाठक, अमिया कश्यप तथा युवा फिल्म निर्देशक सुमित सुमन जी ने अपने अपने उद्बोधन से उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रतियोगियों को उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर संस्थान की ओर से मिथिला की परंपरा की तरह सभी आगत अतिथियों को पाग चादर और माला से सम्मानित किया गया साथ ही इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपने-अपने उपलब्धियों के लिए कुल 11 व्यक्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया तथा ज्ञान के महादंगल पार्ट 2 के प्रतिभागी में सफलता प्राप्त करने वालों में से करीब करीब 250 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार के द्वारा सम्मानित किया गया तथा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमश 15,000, 10,000 और 5000 का नगद पुरस्कार भी दिया गया । इसके साथ ही उन्हें संस्थान का मोमेंटो प्रमाण पत्र एवं पाग चादर माला से भी सम्मान किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख शिक्षाविद दिलीप कुमार चौधरी ने की तथा संचालन प्रोफेसर सत्संग भारद्वाज एवं वित्तीय सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन प्रभात कुमार, राजाबाबू, मनीष कुमार सिंह मनोज कुमार झा,प्रीति प्रियदर्शिनीआदि ने विशेष रूप से अपनी सहभागिता दिखाई इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सुशांत चंद्र मिश्रा लिखित इंग्लिश यूनिक कैप्सूल पुस्तकों का लोकार्पण सम्मानित अतिथियों के द्वारा संपन्न हुआ । इस अवसर पर संस्थान के द्वारा प्रतियोगिता संबंधी एक पत्रिका का नियमित प्रकाशन का निर्णय लिया गया जिसके संपादन का संपादन का भार प्रोफेसर पीके जा प्रेम को दिया गया । वहीं इस अवसर पर एक संपन्न पुस्तकालय की स्थापना की भी घोषणा की गई जो छात्रों के हित में काम करता रहेगा साथ ही साथ निदेशक के द्वारा इस अवसर पर गरीब एवं मेधावी छात्रों को निशुल्क शिक्षा देने का भी घोषणा किया गया । वहीं संस्थान के सह निदेशक प्रीति प्रियदर्शिनी, शिक्षक मनीष कुमार सिंह प्रभात कुमार और श्री शीलमणि चौधरी जी को विशेष रूप से रामाश्रय समाज कल्याण संस्थान की ओर से सामाजिक कार्य में एवं शैक्षणिक गतिविधि में विशेष रूप से उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
मौके पर नूतन कुमारी, मुरली कार्तिक, प्रफुल्ल चंद्र मिश्र, विधान चंद्र मिश्र, शाहिना, आँचल , मुन्ना अखिलेश, कन्हैया, पंकज, मोनी, ऋचा भारती, स्वेता झा, निहारिका, मेह नाज़नीन, कोमल, प्रिंस, मुरारी, चन्दन, सीताराम,आनंद, सौरभ इत्यादि उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live