मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 फरवरी,20 ) । बैंक जमा करने गई एक महिला को 20 हज़ार रुपए की चपत लगाकर ठग हुआ मौके से फरार। समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोरवा बाजार स्थित ग्रामीण बैंक मोरवा में पैसा जमा करने पहुँची महिला को ठग गिरोह के लोग ने बनाया शिकार। कागज के बंडल थमाकर महिला से 20 हज़ार रुपये नगद लेकर जमा करने के बहाने फार्म भरने के दौरान बैंक से बाहर निकलकर रुपये लेकर फरार हो गया। तत्पश्चात महिला के द्वारा हो हल्ला करने पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। जानकारी के मुताबिक निकसपुर पंचायत के वार्ड 14 के निवासी कमल दास की पत्नी सोना देवी शुक्रवार के दोपहर घर से 20 हज़ार लेकर स्वयं सहायता समूह का पैसा जमा करने के लिए मोरवा बाजार स्थित बैंक पहुँची थी। इसी दौरान वो ठगी की शिकार हो गई और उसके 20 हज़ार रुपए ठग लोग लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस पहुँचकर मामले की जांच की । वहीं पीड़ित महिला को प्राथमिकी हेतु थाने ले गयी। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई है। पुलिस मामले का अनुशंधान कर रही है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।