कदाचार के आरोप में डीसीएलआर ने निर्र्थक निष्कासित किया,छात्रा ने लगाये गंभीर आरोप, डीसीएलआर नें इंटर परीक्षा के दौरान छात्राओं के उतरवाए कपड़े, विडियों हुआ वायरल
राजेश कुमार वर्मा/दीपक कुमार शर्मा
दरभंगा/मधुबनी, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 फरवरी,20 ) । इंटर परीक्षा में कदाचार को रोकने के नाम पर एक अजीबो गरीब वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें परीक्षा केन्द्र पर जांच करने गये मधुबनी जिले के फुलपरास के DCLR महेश्वर प्रसाद सिंह एक परीक्षार्थी छात्रा का जैकेट उतरवा कर चीट पूर्जा खोज रहे थे । इतना ही नहीं उसे बार- बार चेतावनी भी दिये जा रहे थे। मामला बुधवार का है । जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले के लोहिया चरण महंथ रामकृष्ण महाविद्यालय किसनी पट्टी फुलपरास में उड़न दस्ता के रूप में परीक्षा केन्द्र पर पहुचे श्री सिंह जीव विज्ञान की परीक्षा दे रही छात्राओं को कामन रूम के बदले परीक्षा हाल में ही कपड़े उतरवा कर चेक करने लगे चीट पूर्जा ।
इतना ही नहीं इंटर परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को ही पहली पाली में मध्य विद्यालय गोरगमा परीक्षा केन्द्र से निष्कासित एक छात्रा ने आरोप लगाया कि डीसीएलआर ने जांच के नाम पर उनके शरीर को छुआ और कपड़े भी उतरवाये। बिना किसी चोरी के आरोप में निष्कासित भी कर दिया।
इसके अलावे नरहिया इंटर की चार छात्राओं ने भी डीसीएलआर पर गलत तरीके से तलाशी लेने और गलत आरोप लगाकर निष्कासित करने का आरोप लगाया गया है। वहीं छात्राओं ने डीसीएलआर पर परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल से बात करने का आरोप लगाया है। छात्राओं के आरोप पर अनुमंडल पदाधिकारी गणेश कुमार ने जांच किये जाने की बात कही है। वही डीईओ नसीम अहमद ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी। तब जाकर मामला तुल में आया है। अब देखना यह है कि वैसे पदाधिकारी जो खुलेआम छात्राओं के साथ अश्लीलता भरी कार्य करने की दु:साहस किऐ है उन पर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करते हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।