अपराध के खबरें

‘‘फनज़ाई-2020’’ में टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में मचाया धमाल


वार्षिकोत्सव (फनजाई-2020) के थीम जल - जीवन - हरियाली पर आधारित नृत्य- नृतिका एवं महिला सशत्तिकरण पर समर्पित नृत्य कार्यक्रम का मुख्य केन्द्र रहा, साथ ही बच्चों ने मार्शल आर्टस् की कला का अद्भूत प्रदर्शन किया।

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 फरवरी,20 ) । टेन्डर हार्टस इन्टरनेशनल एवं संत जोसेफ गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल के 02 से 15 वर्ष के बच्चों ने बड़े हर्षोउल्लास के साथ अपने वार्षिकोत्सव ‘‘फनज़ाई-2020’’, रंग बिरंगे परिधनों में सज-धज कर विभिन्न नृत्य-नाटिका एवं संगीत के साथ 22 पफरवरी 2020, शनिवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर, फ्रेजर रोड के मंच पर मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं स्वूफल की संस्थापिका श्रीमती प्रेमलता भार्गव, विशेष अतिथिगण श्री रवि भार्गव, श्रीमती डा. नाज़िया मजीद ;मिसेज बिहार फर्स्ट रनर अपद्धए अशोक मेहता, अमित किशन, विद्यालय वेफ निदेशक श्री राजीव भार्गव एवं प्रचार्या श्रीमती शिवानी भार्गव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
स्वूफल की महिला शाखा संत जोसेफ गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल की सातवीं से नवमी कक्षा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद बच्चों ने आम के आम  (प्ले ग्रुप), राधे-राधे (माॅन्ट-1) दबंग (माॅन्ट-2), घर मोरे परदेसिया (माॅन्ट-3), गणेश वंदना (कक्षा -2) लहरीयो (कक्षा-1) इत्यादि विभिन्न गानों पर डांस किया।
वार्षिकोत्सव (फनजाई-2020) के थीम - जल - जीवन - हरीयाली पर आधारित नृत्य- नृतिका एवं महिला सशत्तिकरण पर समर्पित नृत्य कार्यक्रम का मुख्य केन्द्र रहा। साथ ही बच्चों ने मार्शल आर्टस् की कला का अद्भूत प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के रूप के उपस्थित विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती प्रेमलता भार्गव ने बच्चों को आर्शिवचन दिया एवं शिक्षा का महत्व समझाया। विद्यालय के निदेशक श्री राजीव भार्गव ने विशेष अतिथिगण के रूप में मौजूद खेल के क्षेत्रा में जाने माने हस्तीयों जैसे अशोक मेहता, अमित किशन, श्रीमती डाॅ. नाजि़्ाया मजिद को सम्मानित किया एवं विद्यालय की प्रर्चाया श्रीमती शिवानी भार्गव ने अतिथियों का स्वागत किया एवं निदेशक श्री रवि भार्गव ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अतिथिगण, बच्चों, शिक्षिकाएँ का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन चांदनी भार्गव शाह एवं रेवा भार्गव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सपफल बनाने में अनिता, प्रियंका, संजू, अमृता, पूर्णिमा, रूपम, इशा, खुशबू मुस्कान, अनुष्किा, शोफरा  आदि सक्रिय रही। बच्चों जिन्होंने अपने नृत्य में चार चाँद लगा दिए । वहीं निष्ठा, रिया, आदित्य, कौशल, यश, श्रिजिता, प्रिंसी, आश्वी, अश्रिया, अम्बिका इत्यादि शामिल है। अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live