अपराध के खबरें

नीतीश चंद्रा को मिला लॉर्ड बेडेण पोवेल नेशनल अवार्ड 2020

 

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

अति प्रतिष्ठित अवार्ड उनके डिजाइनर कलेक्शन के माध्यम से देश- विदेश मे खादी, जूट, सिल्क आदि फेब्रीक्स को एक अलग पहचान दिलाने, समाजसेवा मे अग्रणी कार्यो और युवाओ को मोटिवेट करने के लिए लगातार चौथी बार प्रदान किया गया है।

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 फरवरी,20 ) । नीतीश चंद्रा को मिला लॉर्ड बेडेण पोवेल नेशनल_अवार्ड 2020 ।
यह अवार्ड उन्हें कल देर शाम यानी 22 फरवरी को दिल्ली के श्री सत्य साई इंटरनेशनल औडिटोरियम मे हजारो गणमान्य अतिथियों के समक्ष एंबेसेडर ऑफ रिपब्लिक ऑफ अजरबईजान श्री अशरफ शेखायेव ( #Ambassador_ of_ Republic_ of_Azerbaijan HE Ashraf Shikhailiyev) और दिल्ली के अति प्रतिष्ठित संस्थान माड़वा स्टुडियो के डायरेक्टर श्री संदीप माड़वा जी के हाथों प्राप्त हुआ ।
उन्हे यह अति प्रतिष्ठित अवार्ड अपने डिजाइनर कलेक्शन के माध्यम से देश- विदेश मे खादि, जुट, सिल्क आदि फेब्रीक्स को एक अलग पहचान दिलाने, समाजसेवा मे अग्रणी कार्यो और युवाओ को मोटिवेट करने के लिए लगातार चौथी बार प्रदान किया गया है।
देश भर से आए अवार्डीयो मे बॉलीवुड एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी, मशहूर, कथक डांसर आरुशी निशांख, बॉलीवुड एम जे मनोज जायसवाल, सिंगर आलोक पांडे आदि कई गणमान्य मौजूद थे ।
नीतीश ने कहा - मै अपनी माँ श्रीमती मंजू सिंह, पिता श्री सत्येंद्र नारायण सिंह, धर्मपत्नी श्रीमती शारदा नीतीश चंद्रा, बड़े भाई मनीष चंद्रा, भाभी वर्षा चंद्रा, बहन श्वेता और सुष्मिता को धन्यवाद देता हूँ जो दिन रात उनके प्रयास मे स्तंभ बनकर खड़े रहते हैं।
नीतीश ने कहा - यह अवार्ड मै तमाम उन युवाओ को समर्पित करता हूँ जो सपने देखने और उसे पूरा करने मे यकीन करते हैं ।
बिहार से ताल्लुक रखने वाले नीतीश अपने 10 साल के करियर मे मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु से पटना तक अब तक राष्ट्रीय और रीजनल मँच पर 500 से ज्यादा अवार्ड और सम्मान पा चुके हैं ।
निकट भविष्य मे नीतीश अपना बेस मुंबई से दिल्ली शिफ्ट करने का मन बना चुके हैं ताकि यहाँ से राष्ट्रीय स्तर के अधिक से अधिक कार्यक्रम कर सके और इन कार्यक्रम के माध्यम से सभी राज्यो के प्रतिभाओ को दिल्ली मे बड़ा मँच प्रदान कर सके । अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live