समाज में बेटियों को लेकर मिशाल बनी अराधना कोमल
राजीव रंजन कुमार
दरभंगा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 फरवरी,20 ) । दरभंगा में आयोजित दरभंगा महोत्सव 2020 समारोह में छपरा सारण जिले की दिघवारा निवासी आशोक कुमार सिन्हा की बिटिया अराधना कोमल जो की मिस ग्लोबल विजेता रह चुकी है । उन्हें बिहार के दरभंगा महोत्सव 2020 में उनकी बड़ी उपलब्धियों को लेकर सम्मानित किया गया है। जहां इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में इन्हे सम्मानित किया गया । वहीं यह सम्मान पाकर अराधना कोमल ने सभी अपनों के प्रति अपना कोटी कोटी आभार व्यक्त किया। आपकों मालूम हो कि इस आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य रूप से अमित कुमार ठाकुर दरभंगा महोत्सव के अध्यक्ष श्री अभिषेक झा उपाध्यक्ष श्री दिवाकर मिश्र सचिव अमित मिश्रा कोषाध्यक्ष इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।आपकों बता दें कि दरभंगा महोत्सव 2020 दरभंगा जिले के अतीत और वर्तमान पर एक आधारित आयोजित कार्यक्रम था । जहां दरभंगा जिले के साथ साथ आज पूरा मिथिला का नाम देश मैं रौशन हुआ है । इस आयोजित सम्मान समारोह को लेकर।इस अवसर पर दरभंगा निगम के मेयर बैजंती खेरिया,दरभंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल निशिथ कुमार राय, डॉक्टर राज किशोर, मैथिली विभाग के अध्यक्ष आदरणीय नारायण झा, मैथिली साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय कमलाकांत झा ,मैथिली साहित्य अकादमी के सदस्य आदरणीय प्रेम मोहन सर, डॉक्टर शुक्ला सहित दर्जनों मिथिला के गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग ।