अपराध के खबरें

पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने 2020 विधानसभा चुनाव कांटी क्षेत्र से निर्दलीय लड़ने का किया ऐलान

         

आसीफ रजा 

मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 फरवरी,20 ) ।
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने हेतु संघर्ष के संकल्प के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय महा-समागम संपन्न हुआ। इस महा-समागम में कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में पूर्व मंत्री अजीत कुमार को दलों के दल-दल के बजाये निर्दल चुनाव लड़ने का आग्रह किया। कार्यकर्ताओं की इच्छा के अनुरूप पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने निर्दल चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए, कार्यकर्ताओं को आज से ही चुनाव की तैयारी शुरू कर देने को कहा।स्थानीय पानापुर हाईस्कूल के मैदान में आहूत महासमागम का उद्घघाटन पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्री कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा मुल्क गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है जिसकी वजह से समाज के हर तबके के लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। बेरोज़गारी व महंगाई सिर चढ़ कर बोल रहा है, वही सरकार ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है जो गंभीर चिन्ता का विषय है। उन्होंने कांटी क्षेत्र को विकास के पैमाने पर दस साल पीछे ले जाने के लिए स्थानीय विधायक को पूरी तरह ज़िम्मेवार बताते हुए कहा कि कुछ लोगों की गलती की वजह से कांटी पिछड़ा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब हम सब को ऐसी कोई गलती नहीं करनी है जिससे समाज के ग़रीबों व कांटी के सम्मान पर बट्टा लगे। उन्होंने संत रविदास जी को सामाजिक समरसता का मिसाल बताते हुए कहा कि आज ज़रूरत है कि हम उनके विचारों को अपनाकर खंडित समाज को एकजुट कर, हर एक चुनौतियों का सामना करें। श्री कुमार ने जंगली जानवरों से त्रस्त किसानों की लडाई फिर से ज़ोरदार तरीक़े से लड़ने की अपील कार्यकर्ताओं से किया। उन्होंने कहा कि हमलोग इस लडाई को निर्णायक मोड़ तक लो गये थे, परंतु कुछ लोगों ने अपना चेहरा चमकाने के उद्देश्य से लडाई की धार को कुंद करने की कोशिश की है। लेकिन किसानों के हक की लडाई को हमलोग मिलकर मुक़ाम तक ले जायेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनसमस्याओं एवं आगामी चुनाव को “करो या मरो” की तर्ज़ पर लड़ने का अपील किया। महा-समागम में कांटी-मडवन के लगभग दस हज़ार कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया। जहां कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में पूर्व मंत्री अजीत कुमार के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए आर-पार की लडाई लड़ने का संकल्प लिया।महा-समागम की अध्यक्षता मुखिया इंद्रमोहन झा तथा संचालन पूर्व मुखिया मो॰ मोतिउर रहमान व जयकिशुन कुमार चौहान ने संयुक्त रूप से किया। वही इस मौक़े पर कई राजनैतिक पार्टियों के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी छोड़ कर पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में कांटी क्षेत्र की लडाई लड़ने का संकल्प लिया। जिसमें पूर्व पंचायत समिति सदस्य उपेन्द्र साह, चतुर्भुज सहनी, वीरेन्द्र कुमार साह, मो॰ चाँद, गणेश पासवान, अजय पटेल, गुलटेन पासवान आदि प्रमुख हैं। सभा के अंत में कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री अजीत कुमार के साथ हज़ारों कार्यकर्ताओं ने भोज का आनंद लिया। 
महा-समागम को स्थानीय उप-प्रमुख रेखा देवी, कांटी नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेश पासवान, उपाध्यक्ष विभा देवी, पंसस विकास पांडेय लालू, अरविंद सिंह, शंभु साह, शंभु सिंह, गुलटेन पासवान, वीरेन्द्र पासवान, सुनील शर्मा, नंदन महतो, राजेश कुमार, अशोक पासवान, मुख़्तार सहनी, मंकू पाठक, कमलेशकांत गिरी, टुन्ना शर्मा, मुखिया मुकुंद कुमार, उप मुखिया मृत्युंजय चौधरी, अरूण यादव, सुशील चौधरी, गगनदेव यादव, इंदल साह, रवीन्द्र यादव, कैलाश प्रसाद कुशवाहा, अजय चौधरी, मनोज सिंह, सुधीर सिंह, मो॰ शमीम, मो॰ हाफ़िज़ ओजैर, नगर वार्ड पार्षद शंकर महतो, विनोद सहनी, साकेत रमण पांडेय, राजदीप साह, नागेन्द्र गिरी, नागेन्द्र पंडित, भरत महतो, नवल सिंह, मनमोहन सिंह, कामेश्वर पांडेय सहित कई लोगों ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन राजू पासवान ने किया। आसीफ रजा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live