मधुबनी के जयनगर में SSB 48वीं बटालियन मुख्यालय में सामजिक चेतना कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवकों को पलविंग ट्रेनिंग का सोमवार को समापन हुआ। तथा बॉडर के निकट गांवों के 20 प्रशिक्षु युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण प्रत्र दिया गया। एसएसबी के तत्वावधान में बॉडर इलाकों के विभिन्न गांवों के युवकों कोई 30 दिवसीय पलविंग ट्रेनिंग देकर उन्हे रोजगारोन्मुखी बनाया गया। युवको को रमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षु सभी 20 युवकों को कार्यवाहक कमांडेंट शंकर सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पर इंस्टीट्यूट के निदेशक रविशंकर पाण्डे,इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह,मुख्य आरक्षी चंदन ठाकुर,मनीष रोहिता मोर्निंग वाक ग्रुप के सदस्य समेत अन्य अधिकारी व ट्रेनर मौजूद थे।