समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । सनातन रक्तदान समूह के द्वारा जिला मुख्यालय से सटे ग्राम जगदीशपुर,रामी के काली स्थान भुईया स्थान मंदिर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 15 रक्तवीरों ने पहली बार अपना रक्तदान किया । यह आयोजन सरस्वती पूजा के उपरांत बाल मानस पूजा समिति के साथियों द्वारा सफल बनाया गया ।
इस अवसर पर गरुआरा ग्राम के दिवाकर कश्यप जो कि वैज्ञानिक है और अभी कनाडा से अपने पैतृक गांव आए थे संस्था के द्वारा दिवाकर जी को चादर, भगवा अंगवस्त्र, तलवार देकर क्षत्रिय सम्मान से सम्मानित किया गया । उसके बाद उन्होंने युवाओं से बातचीत कर रक्तदान के कार्य के लिये सराहना की एवं सदैव समाज के उत्थान के लिये इस प्रकार का कार्य होता रहे इसके लिये युवाओ का मार्गदर्शन किया । सनातन रक्तदान समूह के संस्थापक अविनाश कु० उर्फ बादल सिंह ने अपना रक्तदान कर रक्तदान शिविर प्रारंभ किया । जिसके बाद लगातार युवाओ ने पूरे जोश के साथ इसमें अपना योगदान दिया इस अवसर पर बादल सिंह ने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्ति को नियमित 03 महीने पर रक्तदान करना चाहिये । इससे अपना फायदा है साथ रक्त अधिकोष में रक्त की कमी न हो, इससे मरीजो को सही समय पर रक्त उपलब्ध हो पाएगा ।
सनातन रक्तदान समूह के द्वारा निरंतर शिविर लगाया जा रहा है जिससे रक्त की कमी से जूझ रहे गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों की सहायता हो पाए।
आज के शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तविर रमेश कुमार चौधरी, रौनक कुमार, सौरभ कुमार, राजन कुमार, सुधांशु ठाकुर, अविनाश कुमार, नितेश कुमार ठाकुर(बिट्टू), मनीष कुमार ठाकुर, प्रमोद पासवान, सोनू कुमार, यतिन कुमार, अखिलेश ठाकुर, गुलशन ठाकुर, आदर्श प्रिये, दिनेश राम, देवकांत, राजन कुमार, सोनू कुमार, रजनीश कु ठाकुर(राजू जी), पीयूष कुमार, नितिन कु मल्लू, माधव ठाकुर(बजरंगी), निरंजन चौधरी, रंजीत कुमार मुख्य है । वहीं रक्त का संग्रहण भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा किया गया इस अवसर पर ग्रामीण ब्रज किशोर ठाकुर,भुवनेश्वर ठाकुर, ललित ठाकुर, हरिवंश ठाकुर, दिनेश ठाकुर, बिदुभूषन ठाकुर, सनातन टीम से हिंदूपुत्र के जिलाध्यक्ष संजीब रंजन, नितेश ठाकुर, सचिन झा,नीरज ठाकुर, दीनबंधु, रोहित कुमार,अभिराम कुमार आदि उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।