अपराध के खबरें

रिटायर्ड कर्मियों के लिए खूशखबरी:- 2.5 लाख बिहार के रिटायर्ड कर्मियों को सातवें वेतन के आधार पर मिलेगा अब पेंशन


मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 फरवरी,20 ) । रिटायर्ड कर्मियों के लिए खुशखबरी है, ये वो 2.5 लाख रिटायर्ड कर्मी हैं जो 2016 के पहले रिटायर्ड हुए हैं और उन्हें अभी तक सातवें वेतन के आधार पर पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। जहां अब जल्दी ही उन्हें सातवें वेतन का लाभ मिलने जा रहा है। जहां सरकार 31 मार्च तक रीविजन पूरा करने जा रही है और इसके बाद इन कर्मियों को पेंशन में सातवें वेतन का लाभ मिलने लगेगा। वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने विधान परिषद में बताया कि साल 2016 के पहले रिटायर कर्मियों के पेंशन का रीविजन 31 मार्च तक हो जाएगा‌। जहां ऐसे कर्मियों की संख्या दो लाख 53 हजार है. इन कर्मियों में लगभग दो लाख 20 हजार का पेंशन रीविजन हो चुका है और शेष कर्मियों का रीविजन भी 31 मार्च तक हो जाएगा। वहीं सुशील मोदी सदन में प्रो. नवल किशोर यादव, रामचन्द्र पूर्वे और कृष्ण कुमार सिंह के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। जहां सुशील मोदी ने कहा कि राज्य के तीन लाख 64 हजार पेंशनभोगियों को सातवें वेतन के आधार पर औपबंधिक पेंशन का लाभ दिया जा रहा है और इसके लिए मूल पेंशन की राशि को 2.57 से गुणा कर पेंशन की राशि बैंकों द्वारा दी जा रही है। वहीं डिप्टी सीएम ने बताया कि एक जानवरी 2016 के पहले रिटायर कर्मियों के पेंशन रीविजन का काम संबंधित बैंकों को करना था लेकिन बैंकों ने इस काम में रूचि नहीं ली जहां बाद में यह काम महालेखाकार को दे दिया गया. महालेखाकार में भी डाटा इंट्री ऑपरेटर की कमी थी और वहां से मांगने पर सरकार ने इस काम के लिए आठ डाटा इंट्री अपरेटरों को वहां प्रतिनियुक्त कर दी है। आपकों बता दें कि पेंशन रीविजन के काम में तेजी आ गई है जहां इस वित्तीय वर्ष के समाप्त होने के पहले यह काम पूरा हो जाएगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live