भगवान् श्री राम के नाम पर रामायण एक्सप्रेस भगवान् श्री राम से जुड़े स्थानों को जोड़ेगी. यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन का आनंद उठा सकेंगे. दरअसल, रामायण एक्सप्रेस में भजन-कीर्तन के ऑडियो और वीडियो की व्यवस्था की गई है.रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन को रामायण एक्सप्रेस का नाम दिया है, जो भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थानों की यात्रा करवाएगी. मिडिया रिपोर्ट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रामायण एक्सप्रेस को होली के बाद यानी 28 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. ये ट्रेन सीता माता मंदिर, अशोक वाटिका, विभिषण मंदिर जैसी जगहों के दर्शन कराए जाएंगे। इसके रूट में नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर नेपाल , वाराणसी, प्रयाग, श्रंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी, अयोध्या और रामेश्वरम शामिल हैं।