अपराध के खबरें

ऑनलाइन मोबाइल बिक्री के नाम पर साईबर क्राईमर गिरोह ने 29 हजार 15 रुपये की किया ठगी, थाने में हुआ मुकदमा दर्ज

   
मिथिला हिन्दी न्यूज सूत्र रिपोर्ट 
             
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 फरवरी,20 )।ऑनलाइन मोबाइल बिक्री के नाम पर साईबर क्राईमर गिरोह ने 29 हजार 15 रुपये की किया ठगी, थाने में हुआ मुकदमा दर्ज । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थानांतर्गत आदर्श नगर भुईधारा रोड नम्बर 5 ए निवासी युवक वैभव से साइबर क्राइमर गिरोह ने ऑनलाईन मोबाइल भेजने के नाम पर 29 हजार 15 रुपये की ठगी कर ली । ठगी का शिकार युवक वैभव ने मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर साइबर क्राइमर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है । दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित युवक ने कहा है कि उन्होंने ओलक्स पर मोबाईल बुक कराया । बेवसाइट पर दिए गए मैसेज के अनुसार मोबाइल नम्बर 7408874318 पर पीड़ित युवक ने अपने मोबाइल नम्बर 6200953121 से मोबाइल सेट की कीमत समेत अन्य जानकारी ली । साइबर क्राइमर ने कुरियर के नाम पर सबसे पहले 520 रुपये की मांग की । जिसपर वैभव ने मोबाइल बैंकिंग एप से उसके मोबाइल बैंकिंग एप पर रुपये भेजा । उसके बाद अगले दिन वैभव को कुरियर प्राप्ति के नाम पर कॉल आया कि बीमा एंव जीएसटी हेतू 6998 रुपये मागीं गई । जिसे पीड़ित ने उक्त राशि फिर भेजा । तब कुरियर वाले ने राशि विलंब से भेजने के नाम पर विलंब शुल्क 2999 रुपये के साथ ही 3999 रुपये मांगी । वैभव ने उक्त राशि भेज दी। लेकिन राशि भेजने पर भी नहीं मिलने का बहाना बनाया फिर राशि 9999 भेजा । तब जाकर मोबाइल पर साइबर क्राइमर ने कॉल कर बताया कि आप जिस मोबाइल को खरीद किये हैं । उसपर 45 सौ रुपये ऋण है । अज्ञात आरोपी ने कहा कि अगर आप ऋण की राशि नही भेजेगें तो मोबाइल सेट मिलने में छः माह का समय लगेगा । इस प्रकार तरह तरह के मोबाइल सेट का प्रलोभन देकर साइबर क्राइमर गिरोह ने पीड़ित वैभव से 07 फरवरी 2020 तक कुल 29 हजार 15 रुपये पेटीएम के द्वारा राशि मंगवाया और ठगी कर ली । ठगी के शिकार पीड़ित युवक मुफस्सिल थानाध्यक्ष से गुहार लगाया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live