पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 ) । भारतीय जनता पार्टी विदेश सेवा विभाग, बिहार आगामी 29 फरवरी 2020 को प्रवासी बिहारियों के एक सम्मेलन का आयोजन ज्ञान भवन - गांधी मैदान, पटना में कराने जा रही है। अपनी कार्यकुशलता में निपुण, विदेशों में कार्यरत बिहारवासी इस अवसर पर सम्मिलित होकर अपनी निपुणता से राज्य के विभिन्न कार्यक्षेत्रों में बिहार को अग्रसर बनाने हेतु अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, कचरा प्रबंधन, स्वच्छ जल एवं शहरी विकास इत्यादि पर आधारित विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
बिहार के समुचित विकास के लिए इस अवसर पर अपने-अपने कार्यक्षेत्र में निपुण प्रवासी बिहारी, अपने कौशल से बिहार को एक नया आयाम देने में अपनी श्रेष्ठतम भागीदारी निभाएंगे।
उन बिहार वासियों से नम्र निवेदन है, जिनके दिल में बिहार धड़कता है और प्रदेश में रहकर अपने किए गए कार्यों से बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं, वह सभी इस अवसर पर एकत्रित होकर आयोजन को सफल बनाएं। अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।