मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 फरवरी,20 ) । मोरवा प्रखंड के मोरवा उत्तरी पंचायत के वार्ड 02,में मुख्यमंत्री नल जल योजना का शुभारंभ प्रमुख स्मिता शर्मा, मुखिया मधु देवी के द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़कर पंडित गंगा प्रसाद मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार कहा बीच किया गया। इस अवसर पर प्रमुख स्मिता शर्मा एवं मुखिया मधु देवी ने संवेदक को पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। विदित हो कि मोरवा उत्तरी पंचायत के वार्ड 1,2,3और 10 में नल जल योजना का कार्य कराने की जवाबदेही पीएचईडी विभाग के संवेदक राकेश रौशन को मिला है।कार्योजना की प्राक्कलित राशि 1करोड़ 31 लाख रुपए हैं।मौके पर सुरेश प्रसाद, संजय कुमार, उप मुखिया रामपुकार भगत, राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश चौधरी,नागो चौधरी, संजय कुमार झा बाबा,संजय कुमार महतो, गीता देवी, रिंकी देवी,विनीता देवी,बिरिया देवी, संतोष कुमार चौधरी, स्वतंत्र प्रकाश चौधरी, रंजीत चौधरी, जालंधर चौधरी, दिलीप चौधरी, जवाहर चौधरी, सुबोध चौधरी,पंकज आनंद,समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।इस अवसर पर संवेदक के कर्ताधर्ता सुरेश प्रसाद ने कहा कि सभी वार्डों में पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ काम होने का आश्वासन उपस्थित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को दिया। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।