अपराध के खबरें

भोजपुरी लघु फिल्म दोषी के-2 की शुटिंग जारी


राजीव रंजन कुमार
लहरादपुर/सारण, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 फरवरी,20 ) । आज कल सिनेमा का स्वरुप बदलते जा रहा है। अब फीचर फिल्मों के साथ साथ लघु फिल्मों के निर्माण में बहुत तेजी आई है। लहलादपुर प्रखंड के विभन्न लोकेशनों पर भोजपुरी लघु फिल्म दोषी के-2 की पिछले दो दिनों से शुटिंग जारी है। एमभीए फिल्मस के बैनर तले बन रही इस भोजपुरी लघु फिल्म दोषी के -2 एक गम्भीर मुद्दे पर आधारित फिल्म है। फिल्म निर्देशक संजय ऋतुराज ने बताया कि इस फिल्म में स्वास्थ्य विभाग के काले करनामों को दिखाने का प्रयास किया गया है। वहीं कहानिकार एवं अभिनेता अभिषेक भोजपुरिया ने बताया कि आज समाज के ही लोगों के द्वारा समाज के गरीब एवं अनपढ़ लोगों का शोषण किया जा रहा है जिससे स्वास्थ्य विभाग भी वंचित नहीं है। वैसे ही एक शोषित परिजन की यह कहानी है।
विदित हो कि एमभीए फिल्मस एवं अभिषेक भोजपुरिया हमेशा से ही मुद्दा आधारित फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। इसस पहले इन्होंने 'दोषी के?' लघु फिल्म बनाई थी जिसमें किसानों की समस्या को दिखाया है। भटवलिया, जनता बाजार के रहने वाले अभिषेक भोजपुरिया सिनेमा और साहित्य में निरंतर काम करते हुए प्रखंड एवं जिला का नाम रौशन कर रहे हैं। दोषी के-2 के मुख्य कलाकारों में अभिषेक भोजपुरिया, संतोष प्रसाद, ब्रजेश पांडेय, पूनम गुप्ता, सोनम मिश्रा आदि हैं। कहानी अभिषेक भोजपुरिया की है तो वहीं निर्देशन संजय ऋतुराज व डीओपी मनीत कुमार है। यह फिल्म मार्च महिने में प्रदर्शित की जाएगी। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live