चन्दन कुमार मिश्रा
दरभंगा/मधुबनी, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 ) । कोरोना वायरस को लेकर केंद्र से आई टीम ने इंडो नेपाल बॉर्डर पर व्यवस्था को लेकर जायजा लिया तथा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया । टीम ने सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया तथा इन्फ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता भी जांची गयी। जिसमें यह उपलब्ध पाया गया। कोरोना वायरस से बचाव के लिए एन 95 मास्क की उपलब्धता के भी निर्देश दिए गए थे। इसको लेकर भी निरीक्षण किया गया।
: टीम जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन से भी मिली
केंद्र से आयी टीम में डॉ० वेद प्रकाश असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिसिन एम्स दिल्ली तथा डॉक्टर केतकी शर्मा ए आईआईपीएच कोलकाता आई थी । जो जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन से भी मिली ।
: टीम ने किया फिर सर्वेक्षण
केंद्र साहित्य मधवापुर ब्लॉक के इंडो नेपाल बॉर्डर पर सर्वेक्षण किया जहां मधवापुर के वीडियो मुखिया चिकित्सा प्रभारी एवं कैंप के डॉक्टर तथा एसएसबी के जवान उपस्थित थे टीम ने नेपाल से आने वाले पैसेंजर रॉकी ट्रैकिंग पद्धति के बारे में जाना तथा टीम ने जानकारी लिया कि अब तक कितने ग्राम सभा का आयोजन किया गया है ।
: टीम ने दिया निर्देश
टीम ने बताया ग्राम ग्राम सभा निरंतर करनी है जब तक कोरोना वायरस का मामला शांत नहीं होता है, तब तक इसे निरंतर करते रहना है एवं लोगों को जागरूक करना है अगर कोई व्यक्ति नेपाल से आता है और उसमें सर्दी खांसी जुकाम का लक्षण दिखाई दे तो तुरंत उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देनी है अगर कोई व्यक्ति में यह लक्षण नहीं भी दिखाई देता है तब भी इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देनी है। टीम के नेहा ने निर्देश दिया अगर आप किसी भी नेपाल से आए व्यक्ति से बात करते हैं तो उनसे 01 से 02 मीटर की दूरी पर रह कर ही बात करें। टीम ने बताया अब तक इसकी ना कोई दवा है ना कोई वैक्सीन है मात्र जागरूकता ही इसका बचाव है । चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।