अपराध के खबरें

तिरहुत रेंज के 300 पुलिसकर्मियों को मिलेगा एसीपी का लाभ आईजी

  

आसीफ रजा            

 मुजफ्फरपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज़ कार्यालय 06 फरवरी,20 ) । तिरहुत रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार की अध्यक्षता में आईजी कार्यालय कक्ष में एसीपी बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में रेंज के चारों जिले के लगभग 300 पुलिस कर्मियों का लंबित एसीपी का लाभ दिये जाने पर सहमति बनी है। इसके उपरांत बोर्ड द्वारा अनुमोदित कॉपी को स्वीकृति के लिए पुलिस मुख्यालय भेजा जाएगा। इसमें सिपाही, हवलदार, इंस्पेक्टर एवं एएसआई को सुनिश्चित वित्तीय उन्नयन योजना का लाभ विभाग द्वारा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अपने पूरे कार्यकाल प्रोन्नति के दौरान सभी कर्मचारियों को सुनिश्चित वित्तीय उन्नयन योजना (एसीपी) का लाभ मिलता है। आईजी श्री कुमार ने बताया की बैठक के दौरान रेंज के सभी जिलों क्रमशः मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और वैशाली के चिन्हित 300 एएसआई, हवलदार और सिपाहियों को एसीपी का लाभ देने की अनुशंसा करते हुए अंतिम सूची मुख्यालय भेजी जाएगी।उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पहला 10 साल में, दूसरा 20 साल में एवं तीसरा 30 साल में मिलता है, जो कि सभी कर्मचारियों के लिये एक बड़ी रकम होती है। बैठक में मुजफ्फरपुर वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत, शिवहर एसपी संतोष कुमार, सीतामढ़ी एसपी अनिल कुमार मौजूद रहे। आसीफ रजा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live