राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर शहर के सोनवर्षा चौक के गिट्टी बालू के व्यवसायी के कर्मचारी से दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर अज्ञात अपराधी ने 31 लाख पचहत्तर हजार रुपए की लूट पाट की घटना को अंजाम देकर हुए मौकाएवारदात से फरार । मिली जानकारी के अनुसार सोनवर्षा चौक निवासी एम०के०ट्रेडर्स गिट्टी बालू के व्यवसायी मुकुंद कुमार सिंह के कर्मचारी कुमरजीत कुमार अपने एक स्थानीय दुकानदार संजय कुमार साह के साथ मोटरसाइकिल से बैंक में जमा करने जा रहे 31 लाख पचहत्तर हजार रुपये लेकर को बैंक जा रहा था की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लूटेरे अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर रूपये की लूटपाट कर आराम से मौकाएवारदात से हो गया फरार । पीड़ित कर्मचारी इस बात की जानकारी अपने मालिक के साथ पुलिस कर्मियों को दिया है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अपराधी के खोज में छापेमारी शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की सुराग हाथ नहीं आया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।