अपराध के खबरें

जानें क्यों 42 किलो वजनी भारी-भरकम मछली, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भारी भीड़



राजीव रंजन प्रसाद

सिवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 फरवरी,20 ) । सिवान जिले के दरौली सरयू नदी में रोजाना की तरह मछुआरों द्वारा मछली पकड़ने के दौरान मछुआरों ने नदी में जाल डाला। जहां अचानक कुछ देर बाद वापस की ओर जाल खिंचने में मछुआरों को काफी खिंचाव महसूस होने लगा।जहां आनन-फानन में कुछ और मछुआरों की सहायता ली गई जाल को बाहर खिंचने के लिए। जहां जाल को बाहर निकालने पर तकरीबन 42 किलो वजन का भारी-भरकम एक बड़ी मछली पाई गई।वहीं इतना भारी-भरकम मछली मिलने की सुचना जंगल की आग की तरह आसपास के क्षेत्रों में फैल गई।जिसकी सुचना पर मौके पर मछली को देखने के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।वहीं आसपास के ग्रामीणों और मछुआरों द्वारा यह मछली लगभग 16/17 साल पुरानी प्रजाति का बताया गया है। वहीं इस तरह की प्रजाति के इस मछली को मछुआरों ने इसे गोछीटा मछली बताया है।वहीं मौके पर जुटे लोगों की भीड़ में इस मछली को उठाने को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई  जहां इतनी बड़ी मछली को उठाना सबके बस की बात नहीं थी।वहीं मौके पर मौजूद मछुआरा राज कुमार ने बताया की नदी तल में पानी बेहद कम होने की वजह से यह बड़ी मछली मिल सकी है जबकी ऐसा बेहद कम ही होता और जो भी सबकुछ अचानक हुआ जो की 42 किलो वजनी मछली हमलोगों के जाल में फंस चुकी। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live