अपराध के खबरें

बारात का भोज खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए लोगों की तादाद 500 के आसपास पहुंची


मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 फरवरी,20 ) । छपरा जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत बैजलपुर गांव में बारात का भोज खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए लोगों की तादाद 500 के आसपास पहुंच गई है सोनपुर अनुमंडल हॉस्पिटल में जमीन पर लिटा कर बेड के अभाव में बरामदे में लोगों का इलाज हो रहा है फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए लोगों की सेवा में सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के भावी प्रत्याशी अधिवक्ता ओम कुमार सिंह दिन रात लगे हुए है दूरभाष पर उन्होंने बताया कि स्थिति को भी गंभीरता को देखते हुए राज्य के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह से उन्होंने फोन पर बात कर अविलंब चिकित्सकों की अतिरिक्त टीम यहां भेजने की मांग की है तथा छपरा के सिविल सर्जन से भी उनकी बात कराई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से भी उन्होंने अभिलंब यहा राहत के लिए चिकित्सकों की टीम भेजने की मांग की है अपने स्तर से भी फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों के लिए दवाइयों की व्यवस्था कर रहे हैं ओम कुमार सिंह ने बताया कि स्थिति काफी भयावह अभी तक जो कुछ भी व्यवस्था हो पाई है वह नाकाफी है अपने अस्तर से राज्य के आला अधिकारियों तक उन्होंने स्थिति की भयावहता के बारे में बता दिया है.जानकारी हो की सोनपुर के बैजलपुर गाँव में बारात के दौरान विषाक्‍त भोजन खाने से 500 लोग बीमार है.सोनपुर थानांतर्गत बैजलपुर गांव में बरात के दौरान विषाक्त भोजन खाने से करीब पाँच सौ से अधिक लोग बीमार हो गए। रविवार रात भोज खाने वाले लोग सोमवार की सुबह से लगातार बीमार पड़ने लगे तो हड़कम्‍प मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बैजलपुर गांव के अखिलेश सिंह की पुत्री की शादी के उपलक्ष्य में भोज का आयोजन किया गया था। उसमें खाने वाले कुछ लोगों ने सोमवार को सुबह में उल्टी-दस्त की शिकायत की। बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद एक-एक कर बीमार होनेवाले लोगों की संख्या बढऩे लगी। सोमवार शाम तक करीब दो सौ लोग बीमार पड़ गए। मंगलवार सुबह तक बीमार लोगों की तादाद 500 के करीब पहुंच गई. इसकी सूचना मिलने पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने छपरा से मेडिकल टीम गांव भेजी। सिविल सर्जन ने भी गांव पहुंच कर इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है। गांव में मेडिकल टीम कैंप कर रही है। जीवन रक्षक दवाओं के साथ एंबुलेंस लेकर मेडिकल टीम पहुंची है।बरात का विषाक्त भोजन खाने से बीमार विकास सिंह, राजन सिंह, वीर महाराज, अनु कुमारी, प्रियव्रत कुमार, ऋतुराज, अंजली कुमारी, अर्चना कुमारी, अमृता देवी, सुदामा देवी सहित करीब 500 लोगों का उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है। जबकि, अनेक लोग निजी अस्पताल में भर्ती है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live